रस्सी दांत से काटकर फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर


जौनपुर पूर्वांचल के जौनपुर जिले के बरसठी थाने में बंद एक एक हिस्ट्रीशीटर हथकड़ी की रस्सी दांत से काटकर फरार हो गया। इलाके में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले इस हिस्ट्रीशीटर को पपरावन गांव के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा था। अपनी जान पर खेलकर ग्रामीणों द्वारा गिरफ्तार चोर के हवालात से भाग जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों को अपराधी के फरार होने की जानकारी मिलने के बाद अब उसकी तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के पपरावन गांव निवासी विकास दूबे रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के छत पर सो रहे थे। इसी दौरान रात में चोरों ने उनके घर मे घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद भागते वक्त विकास ने अपनी पत्नी के साथ एक चोर को पकड़ लिया, वहीं शोर की आवाज सुनकर कई ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर पिटाई करने के बाद उसको सोमवार की सुबह पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर के खिलाफ पुलिस ने सोमवार सुबह आईपीसी की धारा 380, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे थाने तक पहुंचाया। यहां थाने के कार्यालय में हथकड़ी पहनाकर पुलिसकर्मियों ने उसे रस्सी से खिड़की में बांध दिया। इसी बीच सोमवार देर रात विनोद कुमार नाम का यह अपराधी दांत से रस्सी काटकर थाने से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, बरसठी थाना क्षेत्र के बरेठी गांव का रहने वाला विनोद कुमार उर्फ बकई थाने का हिस्ट्रीशीटर है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार बताया कि फरार अपराधी की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।